आज Hindi love shayari में लाये हैं एक आशिक कि कुछ पंक्तियाँ ।
ये ऑनलाइन इश्क़ में पड़े एक आशिक़ के शब्द हैं।
वो रोज़ अपनी चाहत को ऑनलाइन देखता है सोचता है कि उसकी चाहत के शहर के लोग कितने किस्मत वाले हैं
जिन्हें वह हर रोज़ ही दिख जाती होगी ।
वो खुद एक दूसरे शहर में रहता है मगर ये दूरी उससे सहन नहीं होती उसकी जिंदगी में उसे कोई
और नज़ारा अब अच्छा ही नहीं लगता।
जब भी वह अपनी चाहत का चेहरा ऑनलाइन देखता है उसके दिल को बहुत सुकून मिलता है।
ये इश्क़ उसे कैसे हुआ वह भी इस बात से अंजान है ।
इज़हार के बोल बोलते हुए भी वो इस बात से डरता है कि कहीं ये इकतरफा लगाव उसके लिए जानलेवा ना बन जाए ।
Post a Comment