आज की ये hindi love shayari कि ये पंक्तियाँ भोपाल शहर के एक आशिक़ द्वारा लिखी गई हैं जिसे भोपाल की ही रायसेन रोड पर रहने वाली एक प्यारी सी लड़की से इश्क़ हो जाता है।
जब भी वह उसे देखता है उसके टमाटर जैसे लाल गालों पर
मोहित हो जाता है।

जी हाँ माशूक़ के लाल लाल गालों पे फ़िदा है यह आशिक़।
दुनिया तो तारीफ करती है मेहबूब की आंखों की , सुर्ख लबों की, घने बालों की..ये अजीब सा आशिक़ सबसे अलहदा है । 
जो इन सब से परे कुछ नए तरीके से अपनी माशूका की तारीफ करना चाहता है।

वो एक तोते को बहाना बना कर ये बताना चाहता है कि उस लड़की के गाल कितने प्यारे हैं कि एक तोता उन्हें टमाटर समझ कर अपनी चोंच मार कर उनका स्वाद लेना चाहता है । 

गौर फरमाइए जरा क्या कहता है ..






यारों आजकल उनकी मुझे
होती बड़ी फिकर है 
टमाटर जैसे गालों पर उनके 
एक कमबख्त तोते की नजर है।

काट ना खाए उनके 
मखमली सुर्ख रुखसारों को 
हर घड़ी बस हमको
सताता यही डर है ।
यारों आजकल उनकी मुझे...

यूं तो उस तोते के इरादे
जानता सारा शहर है
सिर्फ एक मेहबूबा ही मेरी
इस बात से बेखबर है ।
यारों आजकल उनकी मुझे

रहता है उस पीपल की डाल पर
जिसके पास उनका घर है 
हर घड़ी देखता है आते-जाते 
उसे उनकी हर हरकत की खबर है ।
यारों आजकल उनकी मुझे...

बैठा रहता है मौके कि ताक में 
लगाकर टकटकी... देखता हर पहर है
शैतानी इरादे देखकर उसके ..
अब ना होता..हम से सबर है ।

यारों आजकल उनकी मुझे
होती बड़ी फिकर है 
टमाटर जैसे गालों पर उनके 
एक कमबख्त तोते की नजर है।

-कुंवर शार्दूल


Post a Comment

Previous Post Next Post