Hindi Love shayari में कुछ जुदाई वाली शायरी क्योंकि बिना जुदाई के कोई भी प्रेम कहानी अधूरी है चाहे वो लैला मजनूँ कि हो, शीरीं फरहाद कि या फ़िर हीर राँझा की। आइए देखते हैं चंद शेर जुदाई वाले ....
कहाँ चले गए हो ?
ऐसी बिछड़ी वो मुझसे की फ़िर नजर नहीं आई ..
तुम भूल जाओ हमें हम तुम को भुला देते हैं..
उनको भी कोई और मिल जाएगा ..
ख़ाली है दामन क्या दूं तुझे ..
कल हमें बहुत दूर चले जाना है ..
हमारे जज़्बात हमारे साथ दफन हो जाएंगे ..
तुमसे नहीं रूठेंगे जिस शख़्स ने कहा था ..
आंखों से ओझल हो गए हो तुम दिल में मगर अब भी हो ..
इस लड़ाई से अब बहुत थक चुका हूं मैं ।
हम दोनों ही झूठे हैं ..
Post a Comment