Hello दोस्तों आज hindi love shayari में कल के ही टॉपिक को थोड़ा और आगे बढ़ा रहे हैं । कल तक हम बात कर रहे थे कि aashiq गम से उबर चुका है और जिंदगी में आगे बढ़ने की सोच रहा है ।

आज aashiq ने नई ज़िन्दगी की ओर कदम बढ़ा दिया है ।
उसने अपनी पिछली सभी यादों को हमेशा के लिए दिल में सुला दिया है ।

वहीं दूसरी ओर aashiq की माशूका को आशिक़ की बेरुखी रास नहीं आ रही है वह सोच रही है कि ऐसा क्या हुआ जो अचानक ही aashiq ने उसे Attention देना बंद कर दिया।
जबकि वह जानती है ऐसा aashiq ने क्यों किया है बावजूद इसके वह चाहती है कि aashiq सदैव उस के पीछे ही भागता रहे और वो उसे कभी कोई भाव ही ना दे।

नीचे हम कुछ पंक्तियां पेश कर रहे हैं जिनमें aashiq अपनी माशूका से मुखातिब होकर कहता है कि उसके दिल के दरवाजे अब उसकी माशूका के लिए बंद हो चुके हैं तो बेहतर है वह भी कोई नया शिकार ढूंढ़े क्योंकि aashiq अब उसके जाल में फंसने वाला नहीं है ।

Hindi love sad shayari


कौन करे दिल लगाने कि जुर्रत इस शहर में
दिल तोड़ने वाले ही हर तरफ नज़र आते हैं।।


2 Comments

  1. Bahot khub Shardool Saab👏👏

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया अजय भाई आप बहुत सपोर्ट करते हो 🙏🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post