आइए आज इश्क़ की शिद्दत से आपको रूबरू कराते हैं :-

एक आशिक़ का जिस्म मेहबूब की चाह में मर गया है तब भी उसे चैन नहीं आया है..कब्र में वह मिट्टी बन चुका है फिर भी उसकी मिट्टी महबूब से मिलने को मचल रही है और एक आंधी बनकर अपने माशूक के दरवाजे पर आ गिरती है।।

करार - चैन, गुबार - आंधी , ख़ाक- मिट्टी

फना होकर भी इश्क़ में
कहां हमें करार आया
मेरी कब्र की खाक का भी देख
तेरे दर पर कैसा गुबार आया ।।

Hindi love Shayari pictures


ये इश्क़ नहीं आसान इतना ही समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है ।।
- जिगर मुरादाबादी

कहा होगा कभी किसी बड़े शायर ने
कि ये इश्क़ एक आग का दरिया है
मगर ना जाने हमें क्यूं लगता है कि ये
ख़ुदा को खुश करने का एक जरिया है।।
- कुंवर शार्दूल

Hindi love Shayari pictures



मोहब्बत से हैैं होते दिल रोशन
मोहब्बत से ही खिलते हैं दिल
मोहब्बत से ख़ुश होता है खुदा
तू जिससे मिल मोहब्बत से मिल।।

Post a Comment

Previous Post Next Post